जयपुर: राहुल गांधी के रोड शो में जुटी ज़बरदस्त भीड़
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो शुरू हो गया है। इस रोड शो में ज़बरदस्त भीड़ जुटने से कोंग्रेसी प्रसन्न नज़र आ रहे हैं। इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जयपुर पहुँचने पर कोंग्रेसजनो ने स्वागत किया।
राहुल गांधी जयपुर में अपने रोड शो के करीब 13 किलोमीटर का फासला तय करेंगे। इस फासले को तय करने में उन्हें तीन घंटे से अधिक का समय लगेगा। कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत के लिए जगह जगह लोगों की भीड़ जमा है।
राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से रामलीला मैदान तक ढाई दर्जन से अधिक स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन रामलीला मैदान में आयोजित किया गया है और इसमें पासधारकों को ही जाने की अनुमति होगी।
जयपुर दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसी मंदिर या दरगाह पर जायेंगे इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। पहले कहा जा रहा था कि राहुल गाँधी गोविंदजी के मंदिर जाएंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने रोड शो के ज़रिये चुनावी शंखनाद कर दिया है।