जम्मू में जासूसी के शक में पकड़े गए 153 कबूतर
जम्मू । जम्मू में 153 कबूतरों को पकड़ा गया है। आशंका है कि इनके माध्यम से नियंत्रण रेखा के पार पाक खुफिया एजेंसियों को गोपनीय सूचना पहुंचाया जाता है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईडी इस मामले की जांच कर रहा है।
इन कबूतरों को पंजाब सीमा से लगे संवेदनशील पुलवामा जिले से तस्करी कर लाया गया है। जम्मू के एसएसपी सुनील गुप्ता ने बताया, कुछ दिनों पहले पुलिस ने एक वाहन से कुछ बक्से जब्त किए। फलों के इन बक्सों में 153 कबूतरों को कश्मीर घाटी ले जाया जा रहा था। इन कबूतरों के शरीर पर गुलाबी निशान थे और संदिग्ध रिंग पहनाए गए थे। इस मामले को जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने कबूतर ले जा रहे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इन कबूतरों के पैरों में अलग-अलग रंग के घुंघरू बंधे थे। जम्मू के डीसी सिमरनदीप सिंह ने कहा कि शक इसलिए बढ़ गया है क्योंकि पिछले हफ्ते ही जासूसी वाले कबूतर मिले थे। ये सभी भारतीय कबूतरों से मिलते-जुलते नहीं हैं।
एनजीओ में रखने के आदेश
डीसी ने इन कबूतरों को एक एनजीओ में रखने के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि हाल में जम्मू में भारतीय वायु सेना ने भी एक अलर्ट जारी कर यह आशंका जताई थी कि पाकिस्तान कुछ अपरंपरागत तरीको से भारत में जासूसी करवा सकता है। कुछ दिन पहले पठानकोट में बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध कबूतर को कब्जे में लिया था। सीमापार से आए इस कबूतर के पास से उर्दू में लिखा गया एक पत्र मिला था।