जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट : कश्मीर में पेलेट गन के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार को फटकार

नई दिल्ली । एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एन पॉल वसंतकुमार और जस्टिस मुजफ्फर हुसैन अत्तर की बेंच ने केंद्र सरकार को कश्मीर में पेलेटगन के इस्तेमाल पर कड़ी फटकार लगाई । पीठ ने कहा, आप भीड़ को काबु करने का कर्तव्य निभा रहे हैं लेकिन किसी सभ्य समाज में कैसे आप भीड़ को नियंत्रित करते हैं।

वे आपके अपने लोग हैं, वे विदेशी नहीं हैं और न ही वे अंतरिक्ष से आए हैं और आप उनपर पेलट फेंक रहे हैं। पीठ ने बेहद सख्त लहजे में कहा, आप उन्हें अपने लोग नहीं मान रहे हैं।

अदालत ने सहायक सॉलीसीटर जनरल से कहा, आप प्रशिक्षित हैं। आप उनके प्रशिक्षण के बारे में कई बातें कह रहे हैं लेकिन आप यह नहीं कह रहे हैं कि क्यों लोगों को घुटने के ऊपर चोट आ रही है और उनकी आंखों को क्षति पहुंच रही है।

पीठ ने सरकार से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संसद में दिए बयान के आलोक में पेलट गन के इस्तेमाल के बारे में पुनर्विचार करने को कहा और उससे भीड़ पर नियंत्रण करने का वैकल्पिक तरीका ढूंढने को कहा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख नौ अगस्त को निर्धारित की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital