जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन तय
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन हो गया है। यह गठबंधन के सिर्फ तीन सीटों पर किया गया है। इनमे से दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी। वहीँ शेष रही तीन सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों के बीच फ्रेंडली मुकाबला होगा।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. वहीं, फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे। अनंतनाग, बारामूला और लद्दाख में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच दोस्ताना स्पर्धा होगी।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस समय जम्मू-कश्मीर के लोग भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में पिसते रहते हैं. उन्हें निजात दिलाने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि चुनाव किसी भी धर्म को आधार बनाकर नहीं होना चाहिए। अगर हम इसी तरह आपस में संघर्ष करते रहेंगे तो इसका फायदा चीन और पाकिस्तान उठाएगा। अब्दुल्ला ने कहा कि इसी धर्मनिरपेक्षता को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस ने कई कुर्बानिया दी हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होने हैं। राज्य में मुख्य दलों में कांग्रेस, बीजेपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी शामिल हैं।