जम्मूकश्मीर : चार दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों में पांच की मौत, केंद्र भेजेगा 3600 जवान

जम्मूकश्मीर : चार दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों में पांच की मौत, केंद्र भेजेगा 3600 जवान

kashmir

हंदवाड़ा । जम्‍मू-कश्‍मीर के हंदवाड़ा में बीते चार दिनों से जारी हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हालात से चिंतित केंद्र ने घाटी में अर्द्धसैनिक बलों के अतिरिक्त 3,600 जवान भेजने का फैसला किया है। राजधानी दिल्‍ली में हुई एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मंगलवार से जारी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पांच लोगों के मारे जाने के बाद कश्मीर के हिस्सों में चौथे दिन भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध बरकरार हैं। पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। कुपवाड़ा और हंदवाड़ा सहित उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों में कड़ी पाबंदी लगाई गई हैं।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में लोगों की जान जाने पर चिंतित है। वित्त सचिव रतन पी वाटल, जिनके पास केंद्रीय गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है, ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कश्मीर घाटी में सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भेजने का फैसला किया गया ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital