जब जनता खड़ी हो जाती है तो कोई भी हिटलर नहीं जीत पाता: शरद यादव

जब जनता खड़ी हो जाती है तो कोई भी हिटलर नहीं जीत पाता: शरद यादव

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव के नेतृत्व में आयोजित साझी विरासत कार्यक्रम में जुटे विपक्ष के नेताओं ने जमकर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला।

इस दौरान अपने सम्बोधन में जदयू नेता शरद यादव ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि जब हिंदुस्तान और विश्व की जनता खड़ी हो जाती है तो कोई भी हिटलर नहीं जीत पाता।

शरद यादव ने कहा कि ‘लोगों को चिंता थी कि कहीं मैं न खिसक जाऊं, मंत्री से संतरी न बन जाऊं।’ उन्होंने कहा कि भारत को बाहर से खतरा नहीं है, चीन-पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकते, अंदर चोर बैठा हुआ है जो बेड़ा गर्क कर रहे हैं।

शरद यादव ने कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं। लोगों का विश्वास टूट रहा है। दलितों व आदिवासियों का अपमान हो रहा है। देश में बेचैनी व भय का माहौल है। लोगों की हत्या हो रही है।

शरद यादव के कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, रामगोपाल यादव, भाकपा नेता डी राजा सहित देशों के अनेकों कद्दावर नेताओं ने भाग लिया।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital