जन्माष्टमी पर एक कंस ने बच्चो की हत्या करवाई थी, अब यूपी सरकार ने कराई है: राजबब्बर

जन्माष्टमी पर एक कंस ने बच्चो की हत्या करवाई थी, अब यूपी सरकार ने कराई है: राजबब्बर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद राज बब्बर ने गोरखपुर हादसे के लिए प्रदेश की योगी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि बच्चो की मौत के मामले में सच्चाई को छिपाने की कोशिश की जा रही है और इस मामले में सीएम योगी लगातार झूठ बोल रहे हैं।

गोरखपुर हादसे में हुई बच्चो की मौत के लिए प्रदेश सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आज कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन का आयोजन भी किया। कांग्रेस द्वारा निकाले गए जुलूस को विधानसभा पहुँचने से पहले ही पुलिस ने रोक दिया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार गोरखपुर के मामले में पूरी तरह से जिम्‍मेदार है. उन्‍होंने यह भी कहा कि योगी आदित्‍यनाथ लगातार इस मसले पर झूठ बोल रहे हैं।

राज बब्बर ने कहा कि जन्माष्टमी का मौका है। याद करिये कि एक कंस था जिसने बच्चों की हत्या कराई थी। यहां ये यूपी सरकार है जिसकी वजह से गोरखपुर का ‘बाल संघार’ हुआ है।

 

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital