जनवरी 2019 में खत्म हो रहा अमित शाह का कार्यकाल, कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष?
नई दिल्ली। बतौर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल जनवरी 2019 में समाप्त हो रहा है। इसलिए इस बात को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि 2019 के चुनाव में बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा ?
पार्टी सूत्रों की माने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल बढाया जाना तय है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह का कार्यकाल बढाए जाने का प्रस्ताव किया जा सकता है।
वहीँ ऐसे भी कयास लगाये जा रहे हैं कि 2019 के चुनाव में यदि बीजेपी पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. अटक बिहारी की तर्ज पर हार्डकोर हिंदुत्व की जगह सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे चुनाव लड़ने की रणनीति को प्राथमिकता देती है तो ऐसी दशा में अमित शाह की जगह किसी नर्म चेहरे को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है।
हालाँकि फ़िलहाल ये कयास ही हैं। बीजेपी आज जिस रणनीति को लेकर आगे बढ़ रही है उसे देखकर लगता है कि 2019 के चुनाव में भी बीजेपी अपने पुराने एजेंडे को आगे रखकर चलेगी।
वहीँ दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) चाहे तो नए अध्यक्ष को लेकर अपना फैसला सुना सकता है। सूत्रों की माने तो यदि बीजेपी अध्यक्ष के पद के लिए आरएसएस से कोई प्रस्ताव आता है तो ज़रूरी नही कि वह नाम अमित शाह के कार्यकाल को बढ़ाने की सहमति का ही हो।
पुराने मामलो को याद करें तो कई मौके पर संघ ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्णय आने से पहले अपना निर्णय सुना दिया है। हालाँकि बीजेपी में परम्परा रही है कि वह कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले संघ के साथ मशविरा अवश्य करती है लेकिन इस बार देखना है कि क्या संघ अमित शाह का कार्यकाल बढाने पर सहमत होता है अथवा नही ?