जनता ही ईश्वर है और मोदी सरकार की नोट बंदी से ईश्वर भिखारी हो गया है : शिवसेना

जनता ही ईश्वर है और मोदी सरकार की नोट बंदी से ईश्वर भिखारी हो गया है : शिवसेना

मुंबई। बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार कटघरे में खड़ा करते हुए बड़ा हमला बोला है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में सरकार पर हर काम का श्रेय लेने की कोशिश का आरोप लगाते हुए सवाल किया गया है कि 17 साल बाद हरियाणा की एक लड़की ने विश्व सुंदरी का ख़िताब जीता है, इसका भी श्रेय सरकार क्यों नहीं लेती ?

मुखपत्र में कहा गया है कि बुलेट ट्रेन का श्रेय सरकार लेना चाहती है लेकिन फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ में मरे लोगों की मौत का श्रेय कोई बीजेपी नेता कोई मंत्री लेने को तैयार क्यों नहीं है ?

सामना में ईस्ट इंडिया कम्पनी का हवाला देते हुए कहा गया है कि अंग्रजो ने व्यापारी बनकर इस देश में एंट्री की थी और तोड़फोड़ करो और राज करो की अपनी नीति से देश पर 150 साल राज किया। व्यापारियों का राज कभी ईश्वरनीय नहीं होता. आज की सत्ता जिन्हें ईश्वरीय वरदान लगती है वह ईश्वर का अपमान करना रोकें. जनता ही ईश्वर है, और ईश्वर भिखारी हो गया है।

शिवसेन ने लिखा, “ब्रिटिशों का राज इश्वरणीय वरदान था, ऐसा बयान करने वाले उस समय भी थे। वहीं मोदी- शाह की सरकार को भी इश्वरणीय वरदान कहने वाले लोगों का उदय हुआ है। अच्छी बरसात हुई तो मोदी सरकार के कारण ही लेकिन विदर्भ के कई जिलों में कपास के फुलों में कीड़े लग गए, जिसके कारण किसान संकट में फंस गए। यह संकट भी मोदी सरकार का इश्वरणीय वरदान है, यह मानने को लोग तैयार नहीं हैं।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital