जनता से जुड़े मुद्दों से भाग रहे पीएम मोदी, अब नहीं करते काले धन की बात : राहुल

जनता से जुड़े मुद्दों से भाग रहे पीएम मोदी, अब नहीं करते काले धन की बात : राहुल

पोखरण। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी द्वारा चुनावी रैली में दिए जा रहे भाषण को आधार बनाकर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से जुड़े मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं कह रहे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले बेरोज़गारो को रोज़गार देने की बात कहते थे, कालाधन वापस लाने की बात कहते थे लेकिन वे अब जनता से जुड़े मुद्दों पर नहीं बोलते।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। उन्हें मुगालता है कि देश में उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले कुछ नहीं हुआ। राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में संयम के साथ बोलने की अपील की।

राहुल गांधी ने कहा, ‘ये देश किसी एक व्यक्ति या किसी राजनीतिक पार्टी के दम पर यहां तक नहीं पहुंचा। सभी की मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचा है। जबकि प्रधानमंत्री की सोच यह है कि उनसे पहले किसी ने कुछ नहीं किया। देश को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के बहाए खून-पसीने का प्रधानमंत्री अपमान कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने काला धन के खिलाफ लड़ाई के नाम पर आम जनता की जेब से पैसा निकाल कर अपने चहेते कुछ उद्यमियों को दे दिया।प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं चौकीदार बनूंगा, लेकिन जनता का पैसा लेकर कई लोग देश छोड़ भाग निकले। प्रधानमंत्री उन्हें गिरफ्तार कर लाने की बात कभी नहीं कहते।’

राहुल ने आरोप लगाया कि देश के चुनिंदा उद्यमियों के साढ़े तीन लाख करोड़ का लोन माफ कर दिया गया। यदि इसमें से कुछ हिस्सा युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए प्रदान किया जाता तो देश आगे बढ़ने के साथ बेरोजगार युवाओं को काम मिल जाता।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश बदहाल है, भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन मुख्यमंत्री झूठा प्रचार कर रही है। सरकारी स्कूल-कॉलेज-अस्पताल दुर्दशा के शिकार हैं। उनके स्थान पर झूठे विज्ञापन दर्शाए जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘ललित मोदी ने मुख्यमंत्री के बेटे को पैसे दिए, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने अपने चहेतों को साढ़े छह सौ माइंस आवंटित कर दी। आम जनता की गाढ़ी कमाई के दम पर गौरव यात्रा के नाम पर राजनीतिक यात्रा निकाली गई।’

राहुल ने वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के साथ ही प्रदेश में गहलोत सरकार के समय शुरू की गई मुफ्त दवा योजना को व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा। प्रदेश में स्तरीय स्कूल-कॉलेज व विश्वविद्यालय खोले जाएंगे, ताकि आम जनता के बच्चे वहां बेहतर पढ़ाई कर आगे बढ़ सके। साथ ही प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति को सुधारा जाएगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए राहुल ने कहा कि वे शेर हैं। उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ीं। अब वे संघ के लोगों के सामने डटे रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री समेत किसी अन्य नेता के लिए कभी भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करें। तमीज के साथ सभी के साथ प्यार भरा व्यवहार करें।

इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में अपने चुनावी दौरे की शुरुआत में अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढाई और पुष्कर के ब्रम्हा मंदिर के दर्शन किये।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital