जदयू सांसद ने किया इस्तीफा देने का एलान, नीतीश को बताया ‘संघी’

जदयू सांसद ने किया इस्तीफा देने का एलान, नीतीश को बताया ‘संघी’

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के सांसद और केरल के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने राज्य सभा से इस्तीफा देने का एलान करते हुए कहा कि वे संघी नीतीश कुमार के साथ एक पल भी रहना नहीं चाहते।

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह संघी बन चुके हैं। उनकी मानसिकता अब पहले जैसी सेकुलर नहीं रही। इसलिए वे जदयू और नीतीश से नाता तोड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने आरएसएस की सदस्य्ता ले ली है।

गौरतलब है कि मार्च 2016 में ही वीरेन्द्र कुमार राज्य सभा सांसद बने थे। करीब सवा चार साल अभी भी उनका कार्यकाल बचा हुआ है। उन्होंने साल 2014 में अपनी पार्टी सोशलिस्ट जनता (लोकतांत्रिक) पार्टी का विलय जनता दल यूनाइटेड में कर लिया था।

इससे पहले वीरेंद्र कुमार साल 1999 से लेकर 2010 तक पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्यूलर में थे। 1996 में जनता दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र की यूनाइटेड फ्रंट सरकार में मंत्री भी थे।

जदयू सांसद के गंभीर आरोपों के बाद अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही जदयू के किसी प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital