जदयू में दरार बरकरार, शरद यादव का जबाव ‘मैं किसी और के बयान पर टिप्पणी नहीं करूँगा’

जदयू में दरार बरकरार, शरद यादव का जबाव ‘मैं किसी और के बयान पर टिप्पणी नहीं करूँगा’

नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन टूटने और नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने से जदयू में पैदा हुई दरार और गहरी होती जा रही है। कल नीतीश कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बातो पर आज जदयू सांसद शरद यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी।

कल नीतीश कुमार ने कल जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव की नाराज़गी पर बिना नाम लिए उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मामला उठाने की सलाह दी थी। वहीँ आज शरद यादव ने कहा कि वे किसी और के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

नीतीश कुमार के ‘पीएम मोदी को कोई हरा नहीं सकता, क्योंकि उनके मुकाबले का कोई नहीं है” वाले बयान पर जब शरद यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। यादव ने कहा कि जहां तक हारने या जीतने का सवाल है, इसके बारे में समय बतायेगा । उन्होंने कहा कि इतना जरूर है कि 11 करोड़ लोगों ने महागठबंधन के प्रति विश्वास प्रकट किया था और वह विश्वास जरूर कायम नहीं रहा ।

वहीँ वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ही नरेंद्र मोदी ही जीतेंगे वाले नीतीश कुमार के बयान पर उन्ही की पार्टी के सांसद ने सवाल उठाया है। जदयू सांसद अली अनवर ने पूछा कि क्या आप भविष्य वक्ता हैं ? उन्होंने कहा कि अगर नसीब हाथो की लकीरो में होता है तो नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital