जदयू-बीजेपी में बढ़ती दूरी के बीच नीतीश सरकार ने तेजस्वी को दी क्लीन चिट

जदयू-बीजेपी में बढ़ती दूरी के बीच नीतीश सरकार ने तेजस्वी को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली। बिहार में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। अभी कुछ दिन पहले मोदी केबिनेट में जदयू को एक मंत्री पद दिए जाने के ऑफर को ठुकराने के बाद बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी के किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया।

बीजेपी और जदयू में बढ़ती तनातनी के बीच अब नीतीश सरकार ने राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सरकारी धन के दुरूपयोग के मामले में क्लीनचिट दे दी है।

इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर सरकारी धन के दुरूपयोग करने के आरोप लगाए थे और तेजस्वी यादव के खिलाफ जांच कराने के घोषणा की थी। अब बिहार सरकार ने कहा है कि तेजस्वी यादव जब उप मुख्यमंत्री थे तो उनके बंगले में खर्च नियमानुसार ही किया गया है।

भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार जो मुख्य मंत्री के भी प्रधान सचिव ने एक संवादाता सम्मेलन में कहा, ‘पांच देश रत्न मार्ग जो उपमुख्य मंत्री के लिए चिन्हित हैं उस पर जब तक तेजस्वी यादव रहे उस समय नियम के अनुसार राशि ख़र्च हुई।

नीतीश सरकार द्वारा तेजस्वी यादव को क्लीन चिट दिए जाने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में चमकी बुखार से बच्चो की ताबड़तोड़ मौत से सहमें नीतीश कुमार क्या विधानसभा चुनाव में बीजेपी का साथ छोड़ देंगे ?

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital