जदयू को दिया जा रहा था सिर्फ एक मंत्रीपद, नीतीश बोले ‘मोदी सरकार में हिस्सा नहीं लेगा जदयू’

जदयू को दिया जा रहा था सिर्फ एक मंत्रीपद, नीतीश बोले ‘मोदी सरकार में हिस्सा नहीं लेगा जदयू’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद आज नरेंद्र मोदी ने अपनी केबिनेट के 57 सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण की। 57 सदस्यीय केबिनेट में सहयोगी दलों को भी जगह दी गयी है।

केबिनेट में शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत को मंत्री बनाया गया है। अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर, लोक जनशक्ति पार्टी से राम विलास पासवान को मंत्री बनाया गया है। जनता दल यूनाइटेड के किसी सांसद को मंत्री नहीं बनाया गया है।

सूत्रों की माने तो जनता दल यूनाइटेड को एक मंत्री पद दिया जाना था लेकिन इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराज़गी जताई। इससे पहले कल मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामो को अंतिम रूप दिए जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने एक सांसद को मंत्री पद दिए जाने से असहमति जताई। इस बैठक के बाद अमित शाह पुनः पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे। माना जा रहा है कि अमित शाह ने मंत्रिमंडल में एक पद मिलने पर नीतीश कुमार की नाराज़गी से पीएम मोदी को अवगत करा दिया था।

वहीँ अब जनता दल यूनाइटेड सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नीतीश कुमार कम से कम दो सांसदों के लिए मंत्रिपद मांग रहे थे और अमित शाह द्वारा एक सांसद के लिए मंत्री पद ऑफर किये जाने पर नीतीश कुमार ने जदयू के सरकार में शामिल होने से इंकार कर दिया।

हालाँकि मीडिया द्वारा कारण पूछे जाने पर नीतीश ने इतना ही कहा कि हमारा कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा है कि जदयू इस बार मोदी सरकार का हिस्सा नहीं रहेगी। हालांकि पार्टी, भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए में बनी रहेगी। इस नाराजगी से इतर नीतीश कुमार पीएम मोदी और नए कैबिनेट के शपथग्रहण में शामिल होने भी पहुंचे।

नीतीश कुमार ने कहा कि वे (भाजपा) जदयू से केवल एक व्यक्ति को कैबिनेट में जगह दे रहे थे। ऐसे में यह ‘सरकार में जदयू की केवल सांकेतिक भागीदारी’ होती। हमने उन्हें बता दिया कि हमें(जदयू को) इसकी आवश्यकता नहीं है। नीतीश ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हम दुखी नहीं है और पूरी तरह एनडीए के सपोर्ट में हैं। हमलोग(भाजपा-जदयू) साथ काम कर रहे हैं और इसमें कोई संशय नहीं है।

वहीँ सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से साफ़ तौर पर कह दिया था कि एक मंत्री पद मिलने की सूरत में जनता दल यूनाइटेड सरकार में शामिल नहीं होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital