जदयू की चेतावनी के बावजूद लालू की रैली में शामिल होंगे शरद यादव, करेंगे बड़ा एलान
नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद शरद यादव पार्टी की चेतावनी को किनारे खड़ा करते हुए 27 अगस्त को होने जा रही राष्ट्रीय जनता दल की बीजेपी भगाओ रैली में शामिल होंगे।
वहीँ माना जा रहा है कि इस रैली में शरद यादव नीतीश कुमार वाली जदयू छोड़ने का एलान करते हुए नीतीश कुमार के सामने खुल कर मैदान में आ जायेंगे।
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर शरद यादव ने लालू की रैली में शिरकत की तो उसी दिन उनका पार्टी से निकाला जाना तय है।
27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने जा रही लालू प्रसाद यादव की रैली में शमिल होने वाले नेताओं की लिस्ट में शरद यादव का नाम सबसे ऊपर लिखा गया है। वहीँ शरद यादव ने भी रैली में भाग लेने के अपने इरादे जता दिए हैं।
सूत्रों की माने तो शरद यादव 27 अगस्त की बीजेपी बचाओ रैली में कोई अहम घोषणा करने जा रहे हैं। सूत्रों ने कहा शरद यादव विपक्ष के बीच खड़े होकर रैली के मंच से नीतीश कुमार की पोल खोलेंगे। इतना ही नहीं शरद यादव अपने जनता दल यूनाइटेड को नीतीश कुमार खेमे से वापस लेने की कार्रवाही के लिए विपक्ष को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।
सृजन घोटाले के बाद डिफेंसिव मोड़ में आयी नीतीश कुमार सरकार के लिए शरद यादव और लालू की एकता बड़ा सिरदर्द बन सकती है। दोनो ही बिहार के बड़े सेकुलर चेहरे होने के अलावा यादव और पिछड़े मतदाताओं पर बड़ा असर डाल सकते हैं। लालू और शरद यादव के गठजोड़ को चुनावी नज़रिये से देखा जाए तो वे 2019 के लोकसभा चुनावो में बीजेपी और नीतीश कुमार पर भारी पड़ सकते हैं।
बता दें कि 27 अगस्त को पटना के गाँधी मैदान में होने जा रही राष्ट्रीय जनता दल की रैली में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, डी एमके, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, झारखण्ड विकास मंच तथा बामपंथी दलों के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता भी शामिल होंगे।