जदयू कार्यकारिणी की बैठक के जबाव में, आज पटना में ‘जन अदालत’ लगाएंगे शरद यादव

जदयू कार्यकारिणी की बैठक के जबाव में, आज पटना में ‘जन अदालत’ लगाएंगे शरद यादव

पटना। जदयू के बागी नेता शरद यादव आज पटना में जन अदालत लगाकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का जबाव देंगे। गौरतलब है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 19 अगस्त को पटना में अपने सरकारी आवास पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में शरद यादव भाग नहीं लेंगे बल्कि उन्होंने जदयू में अपने समर्थको को लेकर जन अदालत के नाम से अलग बैठक करने का फैसला लिया है। शरद यादव के करीबी नेता पटना के एस के मेमोरियल हॉल में जमा होंगे।

इस बीच जनता दल यूनाइटेड में फूट को लेकर जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि पार्टी में कोई दरार नहीं है और ‘‘शरद यादव स्वेच्छा से छोड़कर गए हैं ।’’ त्यागी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर पार्टी का आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । शरद गुट की ओर से आयोजित होने वाले ‘जन अदालत’ नाम के कार्यक्रम के बारे में त्यागी ने कहा कि यह पार्टी का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है ।

वहीँ जदयू के बागी नेताओं ने पटना में कुछ पोस्टर लगाए हैं, जिनमें लिखा है, ‘‘जन अदालत का फैसला….महागठबंधन जारी है।’’ इन पोस्टरों पर शरद यादव, जदयू के राज्यसभा सदस्य अली अनवर और पूर्व मंत्री रमई राम की तस्वीरें हैं ।

पार्टी से निलंबित कर दिए गए पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फूट की स्थिति में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावे के लिए बागी गुट चुनाव आयोग का रुख कर सकता है। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘वैसे तो मैं नहीं समझता कि नीतीश पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावा करेंगे, क्योंकि उन्हें पार्टी या इसके चुनाव चिह्न से कोई प्यार नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम निश्चित तौर पर चुनाव आयोग का रुख करेंगे ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 14 प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों से समर्थन पत्र प्राप्त हुआ है, जो जदयू और भाजपा के गठबंधन के विरोध में हैं । उन्होंने पटना में होने वाले सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जताई, लेकिन वे शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आनन-फानन में इसका आयोजन हो रहा है ।’’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital