जजों के मुद्दे पर शिवसेना का बीजेपी पर प्रहार: कानून को गूंगा-बहरा बनाने की कोशिश की जा रही

जजों के मुद्दे पर शिवसेना का बीजेपी पर प्रहार: कानून को गूंगा-बहरा बनाने की कोशिश की जा रही

मुंबई। कल सुप्रीमकोर्ट के चार जजों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाये गए सवालो पर शिवसेना ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले जजों की तारीफ़ करते हुए कहा कि कानून को गूंगा और बहरा बनाने की कोशिश की जा रही है।

ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला जजों के फैसले की सराहना की जानी चाहिए। उन चारों के खिलाफ जांच बिठाए जाने की संभावना है। हालांकि, यह जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।”

ठाकरे ने कहा कि “न्याय तंत्र को गूंगा और बहरा बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोग देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा पा रहे हैं? सिर्फ चुनाव जीतना ही प्रशासन करना नहीं है।” उन्होंने आगे बताया, “सरकार को इसमें किसी तरह से भी दखल नहीं देना चाहिए। न्याय तंत्र को उसका काम करने दिए जाए।”

वहीँ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुंबई आने के मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सवाल किया कि शहर में ऐसा क्या नया हो रहा है जो राष्ट्रपति मुंबई आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने काम कम बातें ज़्यादा की हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital