छोटा मोदी कहे जाने पर भड़की बीजेपी, कांग्रेस ने पूछा ‘नीरव मोदी को दावोस क्यों ले गए थे पीएम’
नई दिल्ली। पीएनबी में हुए हज़ारो करोड रुपये के फर्ज़ीवाड़े के आरोपी नीरव मोदी को कांग्रेस द्वारा छोटा मोदी कहे जाने से भड़की भारतीय जनता पार्टी ने उलटे आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं।
केन्द्र सरकार का पक्ष रखते हुए केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। इस घोटाले में शामिल दोषी को सजा दी जाएगी।
वहीँ कांग्रेस ने सवाल किया कि पीएम मोदी उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी दावोस गए थे। ऐसे में IB कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने के लिए नीरव मोदी को जाने कैसे दे सकती है?
कांग्रेस ने कहा कि जब दावोस में पीएम मोदी ने नीरव मोदी के साथ मंच साझा किया था। उस समय नीरव मोदी पर कानून के तहत आरोप स्थापित हो चुके थे।
कांग्रेस के आरोपों पर कानून मंत्री रविशंकर ने कहा कि हाल में दावोस दौरे पर नीरव मोदी पीएम मोदी के डेलिगेशन में शामिल नहीं थे। वह सीआईआई के ग्रुप फोटो सेशन में जरूर शामिल हुए लेकिन उन्हें सरकार की तरफ से फोटो खिंचवाने के लिए नहीं कहा गया था।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुलाई, 2016 में ही वित्तीय फर्जीवाड़े की जानकारी दी गई थी, इसके बावजूद क्या मोदी सरकार सोई हुई थी?
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के डीजीएम ने सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर को पत्र लिखकर हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के देश से भागने की आशंका जताई थी और कार्रवाई की मांग की थी।
सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि इसके बावजूद नीरव मोदी 11000 करोड़ रुपया लूटकर देश से कैसे भाग गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? नीरव मोदी को किसका संरक्षण प्राप्त है? पूरा सिस्टम कैसे बाइपास कर दिया गया? कांग्रेस नेता बोले कि प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए।