छोटा उदयपुर: राहुल बोले “हम पीएम पद का सम्मान करते हैं, भले ही पीएम कोई भी हो”

छोटा उदयपुर: राहुल बोले “हम पीएम पद का सम्मान करते हैं, भले ही पीएम कोई भी हो”

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए भाषा की मर्यादा को लेकर आइना दिखाया है। राहुल गांधी ने कहा कि भले ही पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं ने मुझे, डा मनमोहन सिंह तथा अन्य कांग्रेस नेताओं को लेकर अपशब्द कहे लेकिन ये कांग्रेस का कल्चर नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम पीएम पद का सम्मान करते हैं। भले ही पीएम कोई भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता। राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का हवाला देते हुए कहा कि मैंने वरिष्ठ नेता से माफ़ी मांगने के लिए कहा था। उन्होंने माफी मांगी. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि इस तरह से बोलने की संस्कृति हमारी नहीं है। हम बीजेपी की संस्कृति का अनुसरण नहीं कर सकते।

राहुल ने कहा कि मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी तरह की खराब भाषा का प्रयोग नहीं करेगी। बीजेपी नेता जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी का ये कल्चर नहीं है. पार्टी घटिया भाषा का प्रयोग नहीं करेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी इधर उधर की बातें करके लोगों को उलझाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस इधर उधर की नहीं बल्कि जनता के कल्याण की बात करेगी।

उन्होंने कहा कि जो काम बीजेपी ने 22 साल सत्ता में रहते हुए नहीं किया कांग्रेस उसे सत्ता में आने के दस दिनों के अंदर करेगी। उन्होंने कहा कि किसानो के कर्जे माफ़ किये जायेंगे। कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए नीतियां बनाएगी।

नोट बंदी और जीएसटी पर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को सिर्फ एक जीएसटी की जरूरत है। कई लेवल वाले जीएसटी की नहीं।

छोटा उदयपुर: राहुल गांधी की सभा में जुटी भीड़
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital