छिपकर संघ का एजेंडा लागू कर रही थी मोदी सरकार : कुशवाहा
नई दिल्ली। आज एनडीए छोड़ने का एलान करने वाले लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार चोरी छिपे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा चला रही थी।
उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ मेरा कटु अनुभव रहा। हमने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए काम किया, लेकिन सरकार ने कभी भी सामाजिक न्याय के लिए काम नहीं किया।
वहीँ बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का एजेंडा था कि मेरी पार्टी को जितना जल्दी हो सके, उसे खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब पिछले चुनाव में हमें तीन सीटें मिली थी, लेकिन इस बार उससे भी कम देने का प्रयास किया गया।
कुशवाहा ने कहा कि ‘2014 के लोकसभा चुनाव के बाद जो विधानसभा उपचुनाव हुए थे उसमें मेरी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई। फिर विधानसभा चुनाव आए तो सीटों की घोषणा के बाद एनडीए के अन्य छोटे घटक दलों की सीटें घोषणा के बाद बढ़ा दी गई लेकिन हमें उस वक्त भी न्याय नहीं मिला।
जब उनसे पूछा गया कि अब वे किसके साथ जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘एनडीए को बंद करके सभी रास्ते खुले हुए हैं। हमारे पास अकेले चुनाव लड़ने, थर्ड फ्रंड बनाने और महागठबंधन में शामिल होने के विकल्प हैं। हम पार्टी में इन सब विकल्पों पर विचार करेंगे और फिर तय करेंगे कि हमें आगे क्या करना है।”
मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के फैसले पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “ये लोग लगातार आरएसएस का एजेंडा लागू करने में लगे हुए इसलिए मुझे केंद्रीय मंत्रीमंडल में नहीं रहना चाहिए। पार्टी के लोगों ने हमें फैसला लेने के लिए अधिकृत किया था इसलिए आज हमने एनडीए से अलग होने का निर्णय लिया और मैंने अपना इस्तीफा पीएम को भेज दिया।”