छत्तीसगढ़ । अजीत जोगी ने किया नई पार्टी का एलान, कहा ‘अब मैं आजाद हो गया हूं’

Ajit-jogi-party

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बगावती तेवर अपनाते हुए नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। जोगी ने कहा कि अब वह आज़ाद हो गए हैं । उन्होंने मंच से कोटमी घोषणा पत्र भी जारी किया ।

विधानसभा के पूर्व उप सभापति और विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रस्ताव पढ़कर सुनाया जिसका यहां आयोजित कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर स्वागत किया। आयोजन में अजीत जोगी के साथ उनकी विधायक पत्नी और विधायक बेटा भी मौजूद था। नेताओं ने कहा कि अब राज्य के फैसले दिल्ली में नहीं होंगे।

जोगी ने गले में कांग्रेस का गमछा डाला हुआ था। उन्हाेंने छत्तीसगढ़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके परिवार को झूठा बदनाम किया गया। उन्होंने अपने घोषणा पत्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि राज्य की अस्मिता के लिए नई पार्टी की जरूरत है।

इस आयोजन को लेकर मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कोटमीकला में आज राजनीतिक सरगर्मी तेज रही। अजीत जोगी की बहू रिचा जोगी के सभास्थल पहुंचने पर समर्थकों में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।कार्यकर्ताओं ने – मैं हूं जोगी लिखी टोपी पहन रखी थी। अमित जोगी ने भी संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया।जोगी अपने परिवार के साथ मंच पर पहुंचे। अमित ने कहा कि जितना हमें बदनाम किया गया उतना ही हमारा नाम हुआ है।

इससे पहले परिजनों ने जोगी को तिलक लगाकर और तलवार भेंट कर विदा किया। जोगी ने कहा कि कमान से निकला तीर वापस नहीं आता और तलवार का वार खाली नहीं जाता। पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे, विधान मिश्रा और पूर्व विधायक परेश बागबहरा मंच पर पहुंचे ।

सभा में मरवाही विधायक अमित जोगी द्वारा पूर्व में उठाए गए आउटसोर्सिंग का मुद्दा उछला। कमजोर विपक्ष के लिए मैजूदा कांग्रेस कमेटी को धिक्कारा गया। समर्थक क्षेत्रीय पार्टी बनाने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे यहां के बुजुर्गो को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं और क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं।उन्होंने खुद को मरवाही की मिट्टी का अंश बताते हुए मिट्टी को सिर से लगाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital