छत्तीसगढ़: वीवीपैट पर्चियों से मिलान करेगा चुनाव आयोग

छत्तीसगढ़: वीवीपैट पर्चियों से मिलान करेगा चुनाव आयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर पैदा हुए संदेह पर चुनाव आयोग ने एलान किया है कि वह चुनाव में पारदर्शिता साबित करने के लिए ईवीएम का वीवीपैट की पर्चियों से मिलान करेगा।

चुनाव आयोग के मुताबिक ईवीएम के साथ रखी गई वोटर वेरिफैबल पेपर आॅडिट ट्रायल (VVPAT) मशीन की पर्चियों की गिनती की जाएगी। मतदान केन्द्र में रखे ईवीएम में दर्ज वो​टों की संख्या और वीवीपीएटी में जमा पर्चियों का मिलान किया जाएगा। दोनों की संख्या बराबर होने पर ये बताया जाएगा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर विधानसभा से एक मतदान केन्द्र की वीवीपीएट मशीन की पर्चियां गिनीं जाएंगी। इसके लिए हर विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों का पर्ची में नाम लिखकर लॉटरी प्रक्रिया से एक का चयन किया जाएगा। फिर वहां दर्ज वोटिंग नंबर और पर्चियों की गिनती की जाएगी। इस दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि 12 नवंबर को पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 व राजनांदगांव जिले की 6 सीटों पर मतदान हुए। इसके बाद 20 नवंबर को प्रदेश की बाकी 72 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। मतदान के बाद कई राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम में खराबी सामने आने पर चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital