छत्तीसगढ़ का सुशासन : 4 एकड़ फसल की बर्बादी के बदले 81 रुपये मुआवजा

छत्तीसगढ़ का सुशासन : 4 एकड़ फसल की बर्बादी के बदले 81 रुपये मुआवजा

कुदरत की बेरुखी की मार झेल रहे किसानों के ज़ख्मो पर मुआवज़े का नमक छिड़का जाने का मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है । यहाँ एक किसान की 4 एकड़ ज़मीन पर हुई फसल की बर्बादी के बदले उसे महज 81 रुपये का मुआवज़ा दिया गया ।

compensation

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ओले से बर्बाद फसल की मार झेल रहे किसानों के साथ अब मुआवजे के नाम पर प्रशासन ने भी मजाक किया है। पिछले साल बारिश के मौसम में आदिवासी बहुल सरगुजा जिले में जमकर ओले पड़े जिससे कई किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।

इन्हीं किसानों में एक किसान हैं जयराम जिनकी 4 एकड़ की फसल ओले में पूरी तरह नष्ट हो गई। जयराम का कहना है कि उसे उम्मीद थी कि सरकार बर्बाद फसल के बदले जो मुआवजा देगी उससे किसी तरह अपना हजारों का कर्ज चुका पाएगा।लेकिन सरकार ने मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया और हजारों की बर्बाद फसल के एवज में 81 रुपये का चेक थमा दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital