छटे चरण का मतदान समाप्त, 57.03% हुआ मतदान
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो में छटे चरण का मतदान पूरा हो गया है। आज सात जिलो की 49 सीटों पर 57.03% मतदान होने की खबर है। जिन 7 जिलो में आज मतदान हुआ उनमे पूर्वांचल के महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया शामिल हैं।
प्रदेश में कुल 7 चरणों में चुनाव होना है आज हुए मतदान को मिलाकर अब तक 6 चरणों का चुनाव हो चुका है। सभी नतीजे 11 मार्च को घोषित किये जाएंगे । छटे चरण के लिए हुए मतदान में 9478923 पुरुष एवं 7806416 महिला तथा 988 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं । वहीँ कुल उम्मीदवारों की संख्या 635 है जिसमे 63 महिला उम्मीदवार हैं।
#UPPolls2017: Polling ended for sixth phase of elections of UP elections. Visuals from a polling booth in Gorakhpur, UP. pic.twitter.com/9RyIZkcxRI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2017
चुनाव आयोग के अनुसार आज मतदान के दौरान कहीं भी कोई बड़ी घटना होने की खबर नही है। सात जिलो में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। आज हुए चुनाव में सांसद योगी आदित्यनाथ क्षेत्र गोरखपुर, सांसद मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र आज़मगढ़ तथा बाहुबली मुख़्तार अंसारी का जनपद मऊ भी शामिल है।