चौकीदारी भूल गए मोदी, हो रही दाल की चोरी, कस्बों में बच्चे कह रहे हैं “अरहर मोदी, अरहर मोदी”

नई दिल्ली । लोकसभा में आज महंगाई पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, चुनाव के समय आपने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो महंगाई कम कर देंगे पर आज दाल सब्जियां भी महंगी हो गईं। उन्होंने पीएम पर आरोप लगाया कि आपकी सरकार उद्योगपतियों का भला करती है लेकिन किसानों को भूल जाती है।

राहुल ने सदन में बोलते हुए राहुल ने कहा, 16 फरवरी 2014 मोदी ने कहा था, देश के सामने महंगाई सबसे बड़ी समस्या है। मां बच्चे रात रात भर नहीं सोते, आंसू पीकर सोते हैं। तब उन्होंने वादा किया था कि महंगाई को रोकेंगे। पर आज दाल और सब्जियां कई गुना महंगी हो गईं हैं। उन्होंने कीमतों की तुलना करते हुए बताया कि कैसे टमाटर और दाल के भाव 200 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

किसान 50 रुपये में दाल बेचता है और खरीदता 180 में रुपये में है। प्रधानमंत्री ने खुद को पीएम न बनाकर चौकीदार बनाने की बात कही थी। देखिये, अब चौकीदार की नाक के नीचे दाल की चोरी हो रही है, लेकिन उन्‍होंने एक शब्‍द नहीं कहा। पीएम अब बड़े आदमी हो गए हैं, अब ‘चौकीदारी’ हम पर छोड़ दें। बड़े उद्योगपतियों को फायदा हुआ, किसानों को नहीं।

पिछले साल सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का 52 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। हम आपसे सिर्फ यह पूछते हैं कि मेक इन इंडिया में आपने एक युवा को रोजगार नहीं दिया। दो लाख करोड़ रुपये में से आपने बड़े उद्योगपतियों को पैसा दिया, मगर हिंदुस्‍तान की जनता को आपने कितना पैसा दिया?

बड़े उद्योगपतियों को फायदा हुआ, लेकिन किसान, मजदूर और गरीब महिलाओं को फायदा नहीं हुआ। पीएम आप जो वायदे करना चाहते हैं, सब करिए, मगर आप सदन को वह तारीख दे दीजिए, जब मार्किट में दाल, आलू और टमाटर का दाम कम हो जाएगा। अब गांव में कस्बों में एक नया नारा चला है- अरहर मोदी… अरहर मोदी।

राहुल ने कटाक्ष करते हुए कहा, करीब दो महीने पहले एनडीए की बर्थडे पार्टी थी, बॉलीवुड सितारे आये, तमाम तारीफें हुईं। स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया की चर्चा हुई लेकिन पूरे सेलिब्रेशन में महंगाई की एक बार भी बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएम ने दाल, टमाटर, आलू के बारे में बात नहीं की। पीएम महंगाई पर नहीं बोल सकते, क्योंकि वह साफ दिखती है।आज ये मुद्दा हमारी जनता के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है।

उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, जब वह बनारस में चुनाव प्रचार के लिए गए थे तो कहा था मुझे प्रधानमंत्री मत बनाइए, मैं आपका चौकीदार हूं। पर आज उनकी नाक के नीचे से दाल चोरी हो रहा है। कीमतें आसमान छू रहीं हैं। उन्होंने कहा, आप प्रधानमंत्री बन गए हैं अब आप क्या करेंगे, चौकीदार का काम कांग्रेस पार्टी कर लेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital