चेतन भगत ने पूछा- गाय की खाल निकालना सही तो गोमांस खाना गलत कैसे?

चेतन भगत ने पूछा- गाय की खाल निकालना सही तो गोमांस खाना गलत कैसे?

नई दिल्ली। प्रसिद्द लेखक चेतन भगत ने झारखण्ड में हुई घटना पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर गाय की खाल निकालना सही है तो गोमांस खाना गलत कैसे हो सकता है ?

बता दें कि गुरुवार को झारखंड में बीफ ले जाने के शक में एक मुस्लिम शख्स की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी।

इस घटना से आहत चेतन भगत ने ऐसे लोगों से पूछा है कि क्या वो लोग अपनी भी जान लेंगे, क्योंकि वो भी तो गाय के चमड़े से बने जूते पहनते हैं। इस घटना से थोड़ी देर पहले ही गुरुवार को प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा करना गलत है और ऐसा करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के इस बयान के कुछ घंटों के अंदर ही झारखंड के रामगढ़ जिले में अलीमुद्दीन नाम के एक शखअस को अपनी मारुती वैन में बीफ ले जाने के शक में भीड़ी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिसकर्मियों ने अलीमुद्दीन को भीड़ से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital