चुनाव से पहले डीएमके उम्मीदवार कनिमोझी के आवास पर आयकर का छापा
चेन्नई। डीएमके की उम्मीदवार कनिमोझी के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। कनिमोझी तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की बहन हैं।
आयकर विभाग की एक टीम ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में उस घर पर मारा है जहां कनिमोझी रह रही हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ डीएमके कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में डीएमके कार्यकर्ता कनिमोझी के आवास के बाहर एकत्र हो गए हैं।
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने इस छापेमारी के लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा तमिलनाडु प्रमुख तमिलसाई सुंदरराजन के यहां करोड़ों रुपये रखे हैं, वहां छापा क्यों नहीं मारा जाता?
स्टालिन ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी चुनाव में दखल देने के लिए आयकर, सीबीआई, न्यायतंत्र और अब चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह हार से डर रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रेल को तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इनमे डीएमके नेता कनिमोझी की सीट भी शामिल है।