चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 4 विधायक जनता ने नकारे

चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 4 विधायक जनता ने नकारे

नई दिल्ली। गुजरात में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए 5 विधायकों में से 4 विधायकों को पराजय का मूँह देखना पड़ा है। गुजरात चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए 6 विधायकों में से 5 को बीजेपी ने फिर से उम्मीदवार बनाया था लेकिन जनता को उनका पार्टी बदलना पसंद नहीं आया। इसलिए 5 में से 4 विधायकों को पराजय मिली।

वहीँ 5 वे उम्मीदवार सीके राउलजी भी हारते हारते बचे और वे सिर्फ 258 वोटों से जीते। सीके राउल पिछले चुनावो में गोधरा से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीते थे। वे चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे तथा इस चुनाव में बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लडे थे।

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जिन 4 विधायकों की पराजय हुई है उनमे ठासरा विधानसभा से राम सिंह परमार, बीरागाम से तेजश्रीबेन, बालासिनोर से मानसिंह चौहान, जामनगर ग्रामीण से राघवजीभाई पटेल शामिल हैं।

ठासरा विधानसभा में बीजेपी के टिकिट पर मैदान में उतरे राम सिंह परमार कांग्रेस के कांतीभाई परमार से हजार वोटों से चुनाव हार गए। वहीँ वीरगाम विधानसभा में डॉ तेजश्रीबेन पटेल भी कांग्रेस उम्मीदवार भरवाड़ लाखाभाई से साथ हजार वोट से चुनाव हार गईं।

बालासिनोर विधानसभा में मानसिंह चौहान कांग्रेस उम्मीदवार अजीत सिंह चौहान से लगभग आठ हजार वोटों से हार गए। वहीँ कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले राघवजी पटेल भी कांग्रेस उम्मीदवार वल्लभभाई धारविया से लगभग 6 हजार वोटों से पराजित हुए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital