चुनाव प्रचार समाप्त होते ही दिल्ली पहुंचे नायडू, इन नेताओं से की मुलाकात
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातंवे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का काम समाप्त होते ही तेलगुदेशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नई सरकार के लिए विपक्ष को एकजुट करने के लिए पहल शुरू कर दी है।
प्रचार का काम समाप्त होते ही शुक्रवार देर शाम दिल्ली पहुंचे चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की।
नायडू कल शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाक़ात करेंगे। चंद्रबाबू नायडू शनिवार को ही शरद यादव से भी मुलाकात करेंगे।
नायडू कल ही लखनऊ भी जाएंगे, जहाँ वे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि चुनाव बाद गठबंधन को लेकर नायडू विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हाल ही में मिल चुके हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात में नायडू ने चुनावी नतीजे आने से पहले 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक आयोजित करने का सुझाव रखा था लेकिन ममता बनर्जी इसके लिए तैयार नहीं थीं।
ममता बनर्जी का कहना था कि क्षेत्रीय दलों को बैठक में भाग लेने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। उनका कहना था कि 19 मई को आखिरी चरण के चुनाव के बाद 21 मई को क्षेत्रीय दलों के नेताओं का दिल्ली पहुंचना मुमकिन नहीं होगा।
वहीँ विपक्ष की बैंठक को लेकर यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी भी एक्टिव हैं और माना जा रहा है कि 23 मई को विपक्षी दलों के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि रविवार को सातवें चरण का चुनाव सम्पन्न होना है। 23 मई को चुनावी नतीजे भी घोषित होंगे।