चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस ने की पीएम मोदी और अमित शाह पर कार्रवाही की मांग
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन और सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत रखी।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कहा कि आज पांच सूत्रीय मांगो के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है।
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग के समक्ष कई बाते रखीं हैं। जिनमे रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर, कर्नाटक में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतारे गए कथित रहस्यमयी बक्से, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनावी रैलियों में दिए जा रहे बयान, करूर के कांग्रेस उम्मीदवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रचार करने से रोकना और राहुल गांधी पर हिमाचल बीजेपी के नेता सतबीर द्वारा दिया गया आपत्तिजनक बयान शामिल है।
सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के बयानों की शिकायत की थी। इसके बाद आयोग ने कड़ी कार्रवाई की. लेकिन अमित शाह और प्रधानमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह पर भी कार्रवाई हो क्योंकि इनके बयानों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतारे गए कथित रहस्यमयी बक्से की जांच होनी चाहिए। साथ ही चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए ज़रूरी कदम उठाये।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के हाल के बयान पर सिंघवी ने कहा कि मैंने यह बयान नहीं सुना लेकिन जैसा बताया जा रहा है उनमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। अगर कुछ गलत होगा तो चुनाव आयोग संज्ञान लेगा।