चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को लिखा पत्र, वोटर कार्ड को आधार से जोड़ा जाए

चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को लिखा पत्र, वोटर कार्ड को आधार से जोड़ा जाए

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए कहा है। पत्र में चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय से कहा है कि उसे ये अधिकार दिया जाए कि वह वोटर आई कार्ड को आधार से जोड़ सके जिससे फर्जी वोटर कार्ड पर रोक लगाई जा सके।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भी चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने के लिए सरकार को निवेदन भेजा था लेकिन उस समय आधार मामला सुप्रीमकोर्ट में लंबित था। इसलिए इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो सकी।

अब चुनाव आयोग ने एकबार फिर कानून मंत्रालय को पत्र भेजकर मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने की आवश्यकता बताई है। आयोग की दलील है कि इससे फर्जी मतदान पर रोक लगेगी।

हालाँकि विपक्ष लगातार ईवीएम की जगह पुरानी पद्धति बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग कर रहा है। 21 अगस्त को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ईवीएम के खिलाफ मुंबई में आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है। इसमें कई विपक्षी दलों के शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

जबकि चुनाव आयोग ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग को साफतौर पर ख़ारिज कर चूका है। अभी हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह (चुनाव आयोग) किसी भी हाल में पुरानी मतदान प्रणाली पर नहीं लौटेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital