चुनाव आयोग ने कहा: VVPAT से कराएंगे गुजरात विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने कहा: VVPAT से कराएंगे गुजरात विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली। इस वर्ष के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मामले में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि इन चुनावों को पूरी तरह से VVPAT मशीनों से कराया जायेगा।

सुप्रीम कोर्ट में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने कहा गुजरात चुनाव के लिए 70000 हजार VVPAT चाहिए। फिलहाल आयोग के पास 53500 EVM VVPAT हैं। आयोग ने इस संबंध में VVPAT के लिए आर्डर दे रखा है, 48 हजार VVPAT 31 अगस्त तक मिल जाएंगे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो गुजरात चुनाव VVPAT से करा सकेगा।

आयोग ने बताया कि इसके अलावा 25000 VVPAT सितंबर के अंत तक मिलने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के जवाब पर संतुष्टि जताते हुए अगली सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी है।

क्या है VVPAT :

वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट (वीवीपीएट) व्यवस्था के तहत वोटर डालने के तुरंत बाद काग़ज़ की एक पर्ची बनती है। इस पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया है, उनका नाम और चुनाव चिह्न छपा होता है।

ईवीएम में लगे शीशे के एक स्क्रीन पर यह पर्ची सात सेकंड तक दिखती है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने यह मशीन 2013 में डिज़ायन की. सबसे पहले इसका इस्तेमाल नागालैंड के चुनाव में 2013 में हुआ। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट मशीन बनाने और इसके लिए पैसे मुहैया कराने के आदेश केंद्र सरकार को दिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital