चुनाव आयोग को केजरीवाल की चुनौती मंजूर: मई में देगा ईवीएम से छेड़छाड़ साबित करने का मौका
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ साबित करने की चुनौती को चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा था कि आप कहते हैं कि आपकी ईवीएम को कोई रीड और री-राइट नहीं कर सकता। आप हमें 72 घंटे के लिए मशीन दे दें हम बता देंगे इसमें क्या-क्या हुआ है।
सूत्रों ने कहा कि ‘मई के शुरू में विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और तकनीक के जानकार 10 दिन के अंदर आकर मशीन को हैक करने की कोशिश कर सकते हैं।’ सूत्रों ने कहा कि आयोग ने मई के पहले सप्ताह से 10 मई के बीच वैज्ञानिकों, तकनीक के जानकारों और राजनीतिक दलों को ईवीएम को हैक करने की खुली चुनौती दे दी है।
वहीँ सोमवार को ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात में चुनाव आयोग इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए सहमत हो गया था। दूसरी तरफ ईवीएम से छेड़खानी के मामले में दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट भी 13 अप्रैल को सुनवाई करेगा।