चुनाव आयोग का फैसला: वोटिंग के दिन बाहुबली राजा भैया सहित 8 लोग रहेंगे नज़रबंद

चुनाव आयोग का फैसला: वोटिंग के दिन बाहुबली राजा भैया सहित 8 लोग रहेंगे नज़रबंद

लखनऊ ब्यूरो। लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग आवश्यकतानुसार कदम उठा रहा है। लोकसभा चुनाव में पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमे प्रतापगढ़ से सटी कौशाम्बी सीट भी शामिल हैं जहाँ उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक राजा भैया की तूती बोलती है।

मतदाताओं में किसी का भय पैदा न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने राजा भैया के अलावा आठ प्रभावशाली लोगों को नजरबंद करने का फैसला किया है। राजा भैया के साथ-साथ बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलशन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर भी यह एक्शन लिया गया है। ये सभी नेता सिर्फ वोट देने बूथ तक जाएंगे।

गौरतलब है कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक बनाई है और उन्होंने कौशाम्बी सीट से शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है। कौशाम्बी लोकसभा सीट में प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभाएं बाबागंज और कुंडा भी शामिल हैं। इनमे कुंडा से स्वयं राजा भैया विधायक हैं।

प्रतापगढ़ और आसपास के इलाको में राजा भैया सहित कुछ नेताओं की छवि को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने राजा भैया सहित आठ लोगों को नज़रबंद रखने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि राजा भैया पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। कुंडा से लगातार चुनाव जीतते आ रहे राजा भैया पर कई आरोप लगते रहे हैं। यहाँ तक कि इलाके के डीएसपी की हत्या के मामले में भी राजा भैया का नाम आया था।

गौरतलब है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश की जिन 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को चुनाव होगा उनमे लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, सीतापुर, धौरहरा, मोहनलालगंज, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, केसरगंज, फैजाबाद, बहराइच और गोंडा सीट शामिल हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचवे चरण की 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital