चुनाव आयुक्त की न्युक्ति पर सुप्रीमकोर्ट ने कहा: न्युक्ति को बने कानून, नहीं तो दखल देना पड़ेगा
नई दिल्ली। चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त की न्युक्ति को लेकर सुप्रीमकोर्ट ने सरकार को चेताया है। सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग में न्युक्ति के लिए सरकार कानून लेकर आये नहीं तो इस मामले में कोर्ट को दखल देना पड़ेगा।
चुनाव आयोग में नियुक्तियों को लेकर एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 324 (2) के अंतर्गत यह प्रावधान है कि संसद चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए कानून का निर्माण करेगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम संसद को ऐसा करने के लिए आदेश तो नहीं दे सकते, लेकिन अगर केंद्र सरकार इसके लिए संसद में कानून नहीं लाती है तो अदालत इस मामले में हस्तक्षेप कर गाइडलाइन जारी करेगी।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके पूछा गया था कि चुनाव आयोग में नियुक्तियों को लेकर कोई कानून क्यों नहीं है। इस याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट से कहा कि अबतक जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं उनमें कोई गड़बड़ी नहीं है।