सोमवार को तय हो जायेगा चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग का मसौदा

सोमवार को तय हो जायेगा चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग का मसौदा

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए कांग्रेस अन्य दलों के साथ सम्पर्क बनाये हुए है और सीजेआई के खिलाफ महा अभियोग लाने का मसौदा सोमवार को तय हो जायेगा।

पार्टी सूत्रों की माने तो यदि राज्य सभा में उपराष्ट्रपति ने महाभियोग के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया तो कांग्रेस सुप्रीमकोर्ट में इस मामले को ले जायेगी। कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों के सासंदों द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज तैयार कर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक राज्य सभा में राज्य सभा अध्यक्ष द्वारा महाभियोग प्रस्ताव को खारिज किया जा सकता है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं। इन संकेतो को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। जिससे राज्य सभा में महा महाभियोग प्रस्ताव ख़ारिज होने की दशा में इस मामले को लेकर सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सके।

कांग्रेस ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसके मुताबिक सीजीआई पर चुनिंदा जजों को मनमाने तरीके से केस दिए जाने की बात कही गई है। अगर यह मामला उच्चतम न्यायालय पहुंचता है तो सीजीआई को इस मसले से दूर रखा जाएगा। चूंकि मामले में खुद सीजीआई का नाम है लिहाजा इस पूरी प्रक्रिया से उनको अलग रखा जाएगा।

विपक्ष इस पूरे मामले को लेकर पहले ही एकजुट है। इससे पहले माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए विभिन्न दलों के बीच सहमति बनाने की घोषणा की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital