चिदंबरम बोले ‘एक और जुमला है मोदी सरकार का ‘नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन बिल’

चिदंबरम बोले ‘एक और जुमला है मोदी सरकार का ‘नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन बिल’

नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन बिल को एक और जुमला बताते हुए सवाल किया है कि इसके लिए सरकार के लिए पैसा कहाँ से आएगा।

चिदंबरम ने कहा कि सरकार का दावा है कि 10 करोड़ परिवारों और 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का बीमा कवर देने के ऐलान तो कर दिया गया है लेकिन इसके लिए पैसा कहां से आएगा ये कहीं नहीं बताया गया।

चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा कि ये नहीं बता रहे कि पैसा है कहां ? अरुण जेटली कहते हैं कि मैं पैसा जुटा लूंगा। लेकिन ये नहीं बता रहे कि पैसे इकट्ठे करने का एकमात्र जरिया सिर्फ टैक्स की दरें बढ़ाना ही है।

चिदंबरम ने कहा कि हो सकता है उनके पास कोई छुपे हुए जरिये भी हों जिससे वो पैसे जुटा सकें। उनसे (वित्त मंत्री) पूछिए कि क्या उन्हें ललित मोदी और नीरव मोदी ने पैसे लौटाने का वादा कर दिया है क्या।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता चिदंबरम ने इसके पूर्व भी वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश बजट की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने इसे राजकोषीय घाटा बढ़ाने वाला बजट बताया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital