चिदंबरम ने समझाया, कैसे लागू होगी राहुल गांधी की ‘न्यूनतम आय गारंटी योजना’

चिदंबरम ने समझाया, कैसे लागू होगी राहुल गांधी की ‘न्यूनतम आय गारंटी योजना’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एलान की गयी न्यूनतम आय गारंटी योजना को बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की यह प्रस्तावित योजना मोदी सरकार की सभी योजनाओं पर भारी पड़ सकती है।

वहीँ कांग्रेस की इस योजना को लेकर बीजेपी से जुड़े कुछ नेताओं ने सवाल भी उठाये हैं। कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना कैसे लागू होगी इसे मीडिया के समक्ष रखते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हम लोग देश की 20 फीसदी गरीब जनता को इस योजना के तहत फायदा पहुंचाएंगे, जिसके तहत करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

चिदंबरम ने कहा कि इस तरह की योजना 30-40 साल पहले लागू नहीं की जा सकती थी। कांग्रेस की सरकार ने 1991 में जो लिब्रेलाइजेशन किया उसकी वजह से आज ये स्थिति हुई है कि इस तरह की स्कीम को लागू किया जा सके।

चिदंबरम ने आगे बताया कि हमने हर स्तर पर इसको लेकर मंथन किया है। इसको लेकर हमने कई अर्थशास्त्रियों से बात की है और हर किसी ने इसपर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि इस योजना को कई चरणों में लागू किया जाएगा।

चिदंबरम ने आगे कहा, ”इस योजना के तहत हर महीने एक परिवार को 6000 रुपये प्रति महीना यानी 72000 रुपये सालाना दिया जाएगा। भारत की जीडीपी लगातार बढ़ रही है और अगले पांच साल में इसके दोगुने होने की संभावना है। ऐसे में इस स्कीम को पूरा करना संभव है।”

चिदंबरम ने बताया कि 2019 से 2024 तक भारत की जीडीपी 200 से 400 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी। NYAY स्कीम लागू करने से भारत की जीडीपी का डेढ़ फीसदी खर्च आएगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस योजना को सरकारी खजाने पर बड़ा बोझ और अव्यावहारिक बताने के आरोप पर चिदंबरम ने कहा, ”मैं सिर्फ वित्त मंत्री से पूछना चाहता हूं कि वह देश के निम्नतम तबके से आनेवाले लोगों के लिए न्याय (न्यूनतम आय गारंटी) का समर्थन करते हैं या नहीं. पहले वह मेरे सवाल का जवाब दें, इसके बाद मैं उनके सवाल का जवाब दूंगा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital