चिदंबरम का पीएम पर निशाना “अगर पकोड़े बेचना ‘जॉब’ तो भीख मांगना भी रोज़गार होगा”

चिदंबरम का पीएम पर निशाना “अगर पकोड़े बेचना ‘जॉब’ तो भीख मांगना भी रोज़गार होगा”

नई दिल्ली। हाल ही में रोजगार पर प्रधानमंत्री के दिए बयान पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने निशाना साधा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि यदि पीएम की नज़र में पकड़ने बेचना जॉब है तो भीख माँगना भी रोज़गार होगा।

चिदंबरम ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर नए रोजगार पैदा करने के वादे पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाते हुए कहा कि “यदि पकौड़े बेचना भी नौकरी है तो प्रधानमंत्री के इस तर्क के अनुसार भीख मांगना भी नौकरी है। फिर तो जीवनयापन के लिए गरीब और बेसहारा लोगों को भी नौकरीपेशा माना जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों जी टीवी के इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई किसी दफ्तर के नीचे पकौड़े भी बेचता है तो क्या उसे रोजगार नहीं माना जाए? मोदी के इस बयान पर बवाल तेज हो गया है।

पीएम मोदी ने यह बयान एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान दिया था। पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर लगातार बढ़ रही बेरोज़गारी को लेकर हमला भी बोला था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital