चित्रकूट में बोले राहुल: बीजेपी सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार और कुपोषण में बनाया नंबर वन
भोपाल ब्यूरो। विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चित्रकूट में एक बड़ी रैली को सम्बोधित करते हुए राज्य की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश आज कुपोषण और भ्रष्टाचार में नंबर वन बन गया है। शिवराज सिंह चौहान योजना मशीन है, जहां जाते हैं वहां किसी ना किसी योजना की घोषणा कर देते हैं।
चित्रकूट में ‘राम पथ गमन यात्रा’ में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सत्ता में आते ही किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी सरकार बनने के बाद वहां 10 दिनों के अंदर किसानों कर्ज माफ किया गया।
राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने बदला पुराना कॉन्ट्रैक्ट, HAL से छीनकर अपने दोस्त को डील दी। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में बड़ा घोटाला हुआ है और पीएम मोदी ने अंबानी को फायदा पहुंचाया है।
राहुल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने देश के साथ विश्वासघात किया और विश्वास खोया। आगे राहुल ने कहा कि राफेल डील को लेकर जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात की तो उन्होंने कहा कि डील में कोई सीक्रेट वाली बात नहीं है, आपकी सरकार बताना चाहे तो वह बता सकती है।
उन्होंने कहा कि हम आपके मन की बात सुनकर सरकार चलाना चाहते हैं – किसान, युवा, माताओं-बहनों, दुकानदारों के मन की बात। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान ने नरेन्द्र मोदी पर भरोसा खो दिया है। अब उनकी मन की बात भी कोई नहीं सुनता। लोग कहते हैं ये तो झूठी बात है।
राहुल गांधी ने नोट बंदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी करके नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदुस्तान के सब चोरों का काला धन सफेद में बदल दिया और आपको लाईन में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि विजय माल्या 9000 करोड़ रुपये लेकर भागता है और जाने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली जी से मिलता है। वित्त मंत्री खुद ये बात कहते हैं।
इससे पहले देवांगना घाटी हवाई पट्टी पर उनका हेलीकॉप्टर उतरते ही सांसद और मध्यप्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी के चित्रकूट के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी के साथ राहुल का काफिला हवाई पट्टी से भगवान कामतानाथ के दर्शन के लिए निकल पड़ा।
राहुल का यह दो दिवसीय दौरा वैसे तो एमपी के चुनाव को लेकर है लेकिन कामतानाथ के दर्शन के बहाने उनके निशाने पर यूपी के साथ-साथ बुन्देलखण्ड भी होगा। राहुल यूपी की सीमा से सटे एमपी के क्षेत्र में चित्रकूट और सतना में चुनावी जनसभाएं करेंगे। रीवां में उनका रोड शो भी प्रस्तावित है।