चाइनीज प्रोडक्टों का विरोध करने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष का विदेशी फोन चोरी
नई दिल्ली। देश की जनता को विदेशी उत्पादों की जगह स्वदेशी प्रोडक्टों को इस्तेमाल करने का आह्वान करने वाली बीजेपी के अपने नेताओं के लाइफ स्टाइल कितने स्वदेशी है, इसका एक नमूना उस समय सामने आया जब स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का विदेश आईफोन चोरी हो गया।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी चीनी माल का विरोध करने के लिए रामलीला मैदान में आयोजित रैली में पहुंचे थे, जहां उनका आईफोन चोरी हो गया।
तिवारी को इसका आभास तब हुआ, जब वह आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी सामानों के खिलाफ आयोजित स्वदेशी महा रैली से वापस लौट रहे थे। तिवारी ने आईफोन गुम होने की खबर दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि इससे पहले स्वदेशी उत्पादों को इस्तेमाल करने की सलाह देने वाले बाबा रामदेव की उस समय पोल खुल गयी थी जब उन्होंने अपने आईफोन से ट्विटर पर ट्वीट किये। उनके ट्वीट पर जब यूजर्स ने “पोस्टेड बाई आईफोन” लिखा देखा तो उनसे स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल को लेकर कई सवाल दागे।