चलती ट्रेन में आधी रात को बाहुबली राजा भैया की बहन से बदसलूकी और मारपीट

चलती ट्रेन में आधी रात को बाहुबली राजा भैया की बहन से बदसलूकी और मारपीट

रायपुर। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मौसेरी बहन विभा सिंह के साथ ट्रेन में बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है।

इस मामले में विभा सिंह की तरफ से जीआरपी में लिखित शिकायत दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कवर्धा राज परिवार के पांच लोग गरीब रथ ट्रेन से रायपुर से लखनऊ जा रहे थे। बोगी नंबर 10 की सीट 34 और 35 विभा सिंह और उनकी भाभी पूनम के नाम पर दर्ज थी।

बर्थ 36 और 37 खाली थी। इस दौरान राजेश और विष्णु नामक युवक बगैर रिजर्वेशन के उस कोच में आ धमके। सामान रखने को लेकर विभा सिंह और राजेश व विष्णु के बीच कहासुनी हो गई।

कहासुनी के बाद राजेश और विष्णु ने विभा सिंह और पूनम के साथ मारपीट की और वहां से चले गए। विभा सिंह ने फौरन जीआरपी को घटना की सूचना दी। जीआरपी ने आरोपियों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। यह वारदात बिलासपुर के आसपास देर रात तकरीबन ढाई बजे की बताई जा रही है। फिलहाल केस की तफ्तीश और आरोपियों की तलाश जारी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital