अब चप्पलमार सांसद ने स्पाइसजेट में कराया टिकिट, वहां भी रदद

मुंबई । एयर इंडिया स्टाफ को चप्पल से पीटने वाले शिवसेना सांसद अपना एयर टिकिट बुक कराने के लिए तरह तरह के हथगंडे अपना रहे हैं लेकिन उनकी हर कोशिश विफल हो रही है। सभी बड़ी एयरलाइंस द्वारा उन्हें ब्लैकलिस्ट किये जाने के बाद रवीन्द्र गायकवाड़ ने अपने नाम में मामूली फेरबदल कर एयरइंडिया से टिकिट बुक कराने की कोशिश की थी लेकिन वे पहचान लिए गए और उनका टिकिट रदद् कर दिया गया।

अब ताजा घटनाक्रम में शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने निजी एयरलाइंस स्पाइसजेट में अपना टिकिट बुक कराया लेकिन वे एक बार फिर असफल रहे और उनका टिकिट रद्द कर दिया गया। शनिवार को गायकवाड़ ने पुणे से अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट की टिकट बुक कराई थी। उन्होंने यह टिकट तीन अप्रैल की यात्रा के लिए बुक कराई थी।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि एक टिकट रवींद्र गायकवाड़ के नाम से बुक कराई गई थी। जैसे ही टिकट बुक हुई, हमारे रिजर्वेशन सिस्टम ने उसे रद्द कर दिया। सांसद गायकवाड़ ने इस टिकट के लिए 4,504 रुपये खर्च किए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital