बाबा रामदेव का बीजेपी सांसद पर पलटवार, कहा’ गाय का घी खाने से बनते हैं चैम्पियन’

नई दिल्ली । बीफ को लेकर गरमाई सियासत पर बाबा रामदेव ने बीजेपी सांसद उदित राज पर पलटवार करते हुए कहा कि बीफ खाने से नहीं बल्कि गाय का घी खाने से बनते हैं चैम्पियन । उदित ने कहा था कि उसैन बोल्‍ट ने ओलंपिक खेलों में नौ गोल्‍ड मेडल्‍स इसलिए जीते क्‍योंकि उन्‍होंने बीफ खाया।

उदित राज ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा था, ”उसेन बोल्ट अपने शुरुआती दिनों में गरीब थे और उनके ट्रेनर ने उन्हें दोनों टाइम बीफ खाने की सलाह दी थी। इसके बाद उसेन ने जैसे ही बीफ खाना शुरू किया वे अपना बेस्ट रिजल्ट लेकर आए। लिहाजा उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं।”

उदित के बयान पर काफी विवाद मचा था। अपनी सफाई में सोमवार को उन्‍होंने कहा था, ”हमेशा सरकार पर आरोप लगाना कि इस देश में सुविधा नहीं है। इसलिए मैंने ट्वीट किया था कि सुविधा के नाम पर ऐसा आरोप मढ़ना, ये बात खत्‍म की जानी चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital