घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरन लिखा ‘मेरा घर भाजपा का घर’

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी का एक और शर्मनाक कारनामा सामने आया है। राज्य की राजधानी भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन लोगों के घरों के बाहर ‘मेरा घर भाजपा का घर’ स्लोगन लिखने का मामला प्रकाश में आने के बाद अब शिवराज सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, भोपाल के इलाके में हो रहे इस तरह के कारनामे पर स्थानीय लोगों ने भी विरोध जताते हुए कहा है कि ऐसा उनकी मर्जी के बिना किया गया। दुकानों की दीवारों और अन्य स्थानों पर भी नीले रंग से बड़े-बड़े अक्षरों में भाजपा का ये ‘मेरा घर भाजपा का घर’ नारा लिखा गया है।
एएनआई के मुताबिक, यह नारा कांग्रेस के कुछ नेताओं के घरों पर भी लिख दिया गया। इस मामले को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता प्यारे खान ने कहा, ‘मेरे घर के बाहर भी भाजपा का नारा लिख दिया गया है। मेरे घर वालों ने उन्हें मना किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया। मैं उस समय घर पर नहीं था।’
#MadhyaPradesh: 'Mera Ghar Bhajpa ka Ghar' written by BJP workers outside houses in Bhopal, locals say "no permission sought from us". pic.twitter.com/qIyRCzQ8nR
— ANI (@ANI) June 21, 2017
वहीं, मामले को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं की इस हरकत का बचाव करते दिख रहे हैं। राहुल कोठारी ने कहा, ‘कार्यकर्ता ऐसी चीजें उत्साह में करते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि इलाके में विकास हुआ है।’