ग्रेटर नोएडा: गाय खरीदकर घर ले जा रहे दो लोगों को कथित गौ रक्षको ने पीटा

नोएडा। ग्रेटर नोएडा इलाके में ज़ेबर के करीब गाय ले जा रहे दो व्यक्तियों पर कथित गौरक्षकों ने हमला बोलकर मारपीट कर घायल कर दिया। बताया गया कि जब दो व्यक्ति गाय खरीदकर जेबर के पास अपने गाँव ले जा रहे थे तभी यह घटना घटी।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जबर सिंह (35) और भूप सिंह (45) नाम के दो लोग एक गाय और उसके बछड़े को पास के गांव से लेकर आए थे और जब वे रास्ते में रुके तो गौरक्षकों ने उनपर हमला बोल दिया। दोनों ने यह विश्वास दिलाया कि वे गौतस्कर नहीं है तब जाकर उन्हें छोड़ा गया।

खबर के मुताबिक, जबर और भूप सिंह पास के मेहंदीपुर गांव से गाय और बछड़ा खरीदकर लाए थे और उन्हें लेकर अपने गांव जेवर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, वे लोग पैदल थे और रास्ते में रुककर पेड़ के नीचे आराम करने लगे। वहीं पर कथित गौरक्षकों का दल पहुंच गया।

शिकायत में भूप सिंह ने पुलिस को बताया कि उन दोनों पर आठ-नौ लोगों ने हमला किया था। भूप सिंह ने बताया कि बिना किसी दुश्मनी के हमला किया गया और उन लोगों ने बिना कुछ पूछे पीटना शुरू कर दिया था। भूप सिंह के मुताबिक, जब पीट रहे लोगों को विश्वास हो गया कि वे लोग गौतस्कर नहीं डेयरी के काम से जुड़े लोग हैं तब जाकर दोनों को छोड़ा गया।

कथित गौरक्षको द्वारा की गयी मारपीट में गाय ले जा रहे व्यक्तियों को काफी चोट लगी हैं दोनों को पहले पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर जाया गया था जहां से उनको नोएडा जिला अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि दोनों के कुछ अंदरूनी चोट और फेक्चर हैं। हालांकि दोनों की हालत गंभीर नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital