ग्रह मंत्रालय से सलाह के बाद तय होगी ज़ाकिर नाइक के खिलाफ कार्यवाही
मुंबई । इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को लेकर मुंबई पुलिस ने अपनी रिपोर्ट महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस को सौंप दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम फड़नवीस ने बताया कि रिपोर्ट इस ओर इशारा करती है कि जाकिर नाइक जिस संगठन का लीडर है वह कई गैर-कानूनी गतिविधियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कुछ गतिविधियों के लिए जाकिर नाइक को जिम्मेदार ठहराया गया है।
फड़नवीस ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है, जल्दी ही हम इस रिपोर्ट को गृह मंत्रालय के साथ साझा करेंगे। गृह मंत्रालय से सलाह करके हम तय करेंगे कि क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। सरकार को मुंबई पुलिस कमिश्नर की ओर से रिपोर्ट सौंपी गई है।
बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने जाकिर नाइक के खिलाफ उस समय जांच शुरू की थी, जब ढाका के डिप्लोमैटिक जोन के एक रेस्टोरेंट में बांग्लादेशियों ने 20 लोगों को मौत के घाट उतारा था। बताया गया हमले में शामिल कुछ आतंकी जाकिर नायक स प्रेरित थे। नाइक, एक पापुलर इस्लामिक ओरेटर होने के साथ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक है, यह संगठन भड़काऊ भाषणों के चलते यूके और कनाडा में बैन है। बांग्लादेश में हुए अटैक के बाद वहा भी जाकिर के पीस टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Many unlawful activities have been pointed out pertaining to the organisation of which Zakir Naik is the leader: Devendra Fadnavis,Maha CM
— ANI (@ANI) August 9, 2016
इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के कथित भड़का भाषणों की जांच कर रही मुम्बई पुलिस ने अपनी रिपोर्ट महाराष्ट्र के गृह विभाग को सौंप दी है। जाकिर नाइक विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के भी जांच के घेरे में है। प्रधान सचिव गृह विजय सतबीर सिंह ने कहा कि गृह विभाग रिपोर्ट की जांच पड़ताल करेगा और रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेज दी जाएगी।
मुम्बई पुलिस से कहा गया था कि वह नाइक के आनलाइन उपलब्ध पूर्व के भाषणों की जांच करे ताकि यह देखा जा सके कि क्या उनमें से किसी ने युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया होगा। ऐसी खबरें थी कि उसके भाषणों ने ढाका आतंकवादी हमलों में शामिल कुछ आतंकवादियों को प्रेरित किया था।