गौ रक्षा के नाम पर हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे, कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई: गृह मंत्रालय

नई दिल्ली । गृृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि गौ रक्षा के नाम किसी भी शख्स पर हमला या अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही मंत्रालय की ओर से इस बात को स्वीकार भी किया गया है कुछ संगठन गौ रक्षा के नाम पर इस तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस तरह की घटनाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी। गृह मंत्रालय की ओर से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों को जारी नोट में कहा गया है कि ऐसेे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए जो कानून को अपने हाथ में लेते हैं।

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की ओर से यह एडवाइजरी ऐसे समय आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौ रक्षा के नाम हो रहे हमलों को लेकर दो बार फर्जी गौ रक्षकों को फटकार चुके हैं।

rajnath

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्जी गौरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए कहा था कि ये कुछ असामाजिक लोग हैं जो गौ रक्षा के नाम पर दुकाने चला रहे हैं। इससे पहले गौरक्षकों द्वारा दलितों के साथ की गई हिंसा पर पीएम ने कहा था कि ऐसे लोग रात में गलत कामों को अंजाम देते हैं और दिन में गौ रक्षक बन जाते हैं। राज्य सरकारों को ऐसे फर्जी गौरक्षकों का डोजियर तैयार करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौ रक्षकों द्वारा दलितों पर किए गए अत्याचार को लेकर 24 घंटे के अंदर दो बार निशाना साधा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों पर अत्याचार करने वालों पर यह कहते हुए करारा प्रहार किया कि ‘अगर आप गोली मारना चाहते हैं तो मुझे मार दीजिए। लेकिन मेरे दलित भाइयों पर हमला बंद करो।’ उन्होंने राज्य सरकारों से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital