गौरी लंकेश हत्या मामले में संदिग्ध हत्यारो की पहचान, स्केच जारी

बेंगलुरु। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही बेंगलुरु पुलिस का दावा है कि उसने गौरी लंकेश की ह्त्या में शामिल लोगों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के स्केच भी जारी किये हैं।
विशेष जांच दल के अधिकारी बीके सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध हत्यारों के स्केच तैयार कराए गए हैं। सिंह ने कहा, ‘हम संदिग्धों के स्केच जारी कर रहे हैं और लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।’
जांच टीम के अनुसार हमारे पास संदिग्धों की रेकी का वीडियो है, वह भी जारी किया जा रहा है। तिलक या कुंडल से संदिग्धों के धर्म का पता नहीं चल सकता क्योंकि इससे जांच की दिशा भटक सकती है।
Based on info we made sketches, we want cooperation from ppl so releasing sketches of the suspects: Police SIT on #GauriLankesh pic.twitter.com/GwOuT8L565
— ANI (@ANI) October 14, 2017
पुलिस ने कहा कि उन्होंने हत्या के मामले में 200-250 लोगों से पूछताछ की है। गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी की हत्याओं में प्रयुक्त हथियार एक होने की बात को पुलिस ने नकार दिया।