गौरक्षा के नाम पर हमले: विरोध प्रदर्शन में नजीब, पहलू खान और जुनैद के परिजन भी शामिल हुए

गौरक्षा के नाम पर हमले: विरोध प्रदर्शन में नजीब, पहलू खान और जुनैद के परिजन भी शामिल हुए

नई दिल्ली। देशभर में गौरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा किये जा रहे हमलो के खिलाफ जंतर मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में गौ रक्षको के हमले में मारे गए पहलू खान, जेेंएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद और पलवल ट्रेनकाण्ड में मारे गए जुनैद के परिजनों ने भी हिंसा लिया।

गौरक्षा के नाम पर मुसलमानो पर किये जा रहे हमलो पर नाराज़गी जताते हुए प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गौरक्षको के खिलाफ दिया गया बयान एक दिखावा है। यदि सरकार चाहे तो आज इसी समय से गौरक्षा पर पाबन्दी लगायी जा सकती है और उनके खिलाफ कार्रवाही की जा सकती है लेकिन सरकार की तरफ से सिर्फ बयान आ रहे हैं, गौ रक्षको के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाही नहीं की जा रही।

लोगों ने कहा कि गौरक्षा की आड़ में मुसलमानो में दहशत पैदा करने की साजिश की जा रही है। इसीलिए निर्दोष मुसलमानो को निशाना बनाया जा रहा है ताकि अन्य मुसलमानो में भी दहशत पैदा हो जाए। लोगों ने कहा कि जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में अभी तक कोई जानकारी न जुटा पाना इस बात के संकेत हैं कि मुसलमानो की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।

वहीँ अलवर में गौरक्षको के हमले में मारे गए पहलू खान का ज़िक्र करते हुए लोगों ने कहा कि राजस्थान सरकार इस घटना को मामूली घटना की तरह ले रही है। अभी तक इस मामले में सभी आरोपी नहीं पकडे गए हैं।

गौरतलब है कि एक सर्वे के मुताबिक पिछले एक साल में गाय को लेकर हिंसा के 63 मामले हुए, जिनमें 28 लोग मारे गए। जिसमें मरने वालों में 24 मुस्लिम थे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital